ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत पंचायत बडूही में महावीर यूथ क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस खेल आयोजन में जिला परिषद सदस्य एवं समाजसेवी सतीश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
आयोजन स्थल पर पहुंचने पर महावीर यूथ क्लब की समिति द्वारा मुख्य अतिथि सतीश शर्मा का फूलमालाएं पहनाकर व सम्मान चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके पश्चात सतीश शर्मा ने रिबन काटकर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, भाईचारे और मानसिक मजबूती को भी बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने कहा कि जब बच्चों और युवाओं का ध्यान खेलों की ओर रहता है तो उनका मानसिक विकास भी बेहतर होता है। सतीश शर्मा ने महावीर यूथ क्लब द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए टूर्नामेंट आयोजन के लिए 10,000 रुपये की राशि भेंट की तथा भविष्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
टूर्नामेंट के पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।पहला मुकाबला स्पोर्ट्स क्लब अंब और 7 स्टार डंगोह के बीच खेला गया, जिसमें 7 स्टार डंगोह ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला महावीर यूथ क्लब बडूही और रायपुर मैदान की टीम के बीच हुआ, जिसमें मेजबान महावीर यूथ क्लब बडूही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
तीसरा मुकाबला पठनिया क्लब भलौन और सदाशिव क्लब तलमेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया ओर सदाशिव क्लब तलमेहड़ा ने जीत दर्ज की l इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान महावीर यूथ क्लब के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।