नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने वाला है। वहीं ICC की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को वॉर्निंग के तुरंत बाद पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस ICC इवेंट में सलमान अली आगा पाकिस्तान की कमान संभालेंगे। इस अहम टूर्नामेंट के लिए सेलेक्टर्स ने बाबर आजम, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। वहीं उन्होंने मोहम्मद रिजवान और हारिस रउफ जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में खेलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वॉड का ऐलान 25 जनवरी को सुबह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में PCB के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और मेंस नेशनल सिलेक्शन कमेटी के सदस्य आकिब जावेद, पाकिस्तान के T20I कप्तान सलमान अली आगा और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन मौजूद थे। पाकिस्तान ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए जो स्क्वॉड का ऐलान किया है, उसमें 6 खिलाड़ी को पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है। कप्तान सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारिक पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान की टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के साथ करेगी। ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। इसके बाद उनका मुकाबला यूएसए से 10 फरवरी को होगा। वहीं 15 फरवरी कोलंबो में ही भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का आखिरी मैच 18 फरवरी को नामीबिया से होगा। इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, मोहम्मद ख्वाजा (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक।