लुधियाना: ताजापुर रोड इलाके में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पर चोरोें की नजर नकदी या फिर जेवर पर नहीं बल्कि राशन की दुकान के बाहर पड़े आटे की थैलियों पर पड़ी है। यादव करियाना स्टोर से पिछले एक हफ्ते से आटे की थैलियां ढूंढ रहे थे। दुकानदार को पहले लगा कि सामान बिक चुका है परंतु जब उसने हिसाब लगाया तो वह हैरान हो गया।
सीसीटीवी देखने के बाद उसे सच पता लगा। दुकान के मालिक सतिंदर यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले करीबन एक हफ्ते से उन्हें दुकान के बाहर रखे स्टॉक में आटे की थैलियां कम लग रही थी। सतिंदर को लगा शायद भीड़-भाड़ के कारण थैलियां बिक गई होगी और वह हिसाब लिखना भूल गए परंतु जब रोज थैलियां कम होने लगी तो उन्होंने अपने रिकॉर्ड चेक किए।
रिकॉर्ड में पता चला कि आज कोई भी ग्राहक आटा लेने के लिए नहीं आया। इसके बाद जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों देखे गए तो पूरा सच पता चला। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक ई-रिक्शा दुकान के बाहर आकर रुका। इसमें तीन नौजवान बैठे थे। एक युवक ई-रिक्शा से उतरे और आम ग्राहक की तरह दुकान के बाहर खड़े होकर रेकी करने लगे।
जैसे ही उसे लगा कि कोई देख नहीं रहा तो वह तेजी से आटे की 3 थैली 30 किलो की उठाता है और तुरंत ई-रिक्शा में रखकर तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। दुकान के मालिक के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि यही युवक पहले भी उनकी दुकान पर हाथ साफ कर चुके हैं। चोर ई-रिक्शा इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भारी सामान ले जाने में आसानी हो पाए और किसी को शक न हो।
इस मामले की जानकारी आस-पास के दुकानदारों को भी दे दी ताकि वह अलर्ट रहें।