खेल डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आखिरकार वो ऐलान कर ही दिया, जिसका इंतजार पिछले कई दिनों से किया जा रहा था। ICC ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2026 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं, इसका ऐलान आईसीसी की तरफ से कर दिया गया है। आईसीसी ने साथ ये भी बता दिया है कि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में खेलेगी। स्कॉटलैंड की टीम उसी ग्रुप में आएगी, जिसमें बांग्लादेश था। अब सात फरवरी को स्कॉटलैंड की टीम वेस्टइंडीज से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में भिड़ती हुई नजर आएगी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
बीती शाम भेजा ई-मेल
पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, “बीती शाम को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को एक ई-मेल भेजा जा चुका है जिसमें लिखा था कि उनके बोर्ड ने आईसीसी की आधिकारिक 24 घंटे की डेडलाइन जो उन्हें भारत आने के संबंध में अपनी स्थिति साफ करने के लिए दी गई थी उसका समर्थन नहीं किया, इसलिए फैसला लिया जा चुका है। सूत्र ने बताया, बीसीबी ने ढाका में एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जो आईसीसी प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उन्हें बता दिया है कि उनको रिप्लेस किया जा चुका है।
ये था पूरा मामला
बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सचिव आसिफ नजरुल ने अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था और इसके पीछे उन्होंने सुरक्षा को खतरा बताया था। आईसीसी ने बीसीबी को कई बार आश्वासन दिया कि उनकी क्रिकेट टीम को भारत में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
स्कॉटलैंड की एंट्री को लेकर भी आधिकारिक बयान आया सामने
साथ ही आईसीसी ने ये भी साफ कर दिया है कि बांग्लादेश की जगह नई टीम स्कॉटलैंड की होगी। बांग्लादेश की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप सी में है। अब स्कॉटलैंड की टीम उसकी जगह इसी ग्रुप में आएगी। साथ ही टी20 विश्व कप का शेड्यूल भी वही रहेगा।