ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव कुठेडा खैरला में घर के बाहर खड़ी कार में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिस पर पुलिस ने ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अनूप कुमार पुत्र राम राज शर्मा निवासी गांव कुठेड़ा खैरला तहo अम्ब ने बताया कि बीती शाम करीब 7:40 बजे इसके घर के पास अम्ब की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या (एचपी 72 डी-3877) के चालक नजीर मोहम्मद पुत्र मौज दीन, निवासी कुठेड़ा खैरला तहo अम्ब ने तेज रफ्तारी से इसके घर के गेट के आगे नैहरियां की तरफ सड़क की साईड में खड़ी मेरी कार संख्या (एचपी 37 डी-7081) को टक्कर मारी और ट्रक चालक ने करीब 10 सैकंड के लिए ट्रक को खड़ा किया और नैहरियां की तरफ ट्रक को लेकर भाग गया ।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर नजीर मोहम्मद के खिलाफ वीएनएस व मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।