फगवाड़ाः पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों को खत्म करने के लिए राज्य भर में रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एसएसपी कपूरथला गौरव तूड़ा के दिशा-निर्देशों में फगवाड़ा पुलिस ने एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा की अगुवाई में फगवाड़ा-जालंधर मुख्य जीटी रोड पर स्थित AIG फ्लैट पर छापा मारा।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा ने बताया कि गैंगस्टरों के खिलाफ पंजाब पुलिस की मुहिम के हिस्से के रूप में यह छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत पुलिस ने 8 टीमें गठित की थीं।
इन टीमों ने उन फ्लैटों में बाहरी लोगों से पूछताछ की गई, वहां से पुलिस ने 9 व्यक्तियों को राउंडअप कर 5 वाहन और 12 संदिग्ध बाइकें जब्त कीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में पासपोर्ट, ATM कार्ड और 2-3 लैपटॉप भी बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आने वाले समय में यह मुहिम इसी तरह जारी रखी जाएगी।