ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना ऊना के अंतर्गत आते गांव छतरपुर ढाडा के पास कार सवार व्यक्ति ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर छीन कर फरार हो गया जिस पर ट्रैक्टर चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में संजय कुमार पुत्र हरि नरायण गांव जादला तहo नगंल जिला रोपड पंजाव ने अपनी शिकायत में बताया कि बीती 22 जनवरी 26 को इसके ट्रैक्टर संख्या (पीवी 74 डी-3210) का चालक हिम्मत सिंह पुत्र सतनाम सिहं गांव भटरो तहo नंगल जिला रोपड पंजाव ट्रैक्टर लेकर ईंट भट्ठे से ईंटे लाने के लिये वसदेहडा भट्ठे पर जा रहा था तो समय करीव 11.30 बजे दिन में छतरपुर ढाडा के पास ट्रैक्टर के आगे एक सफेद रंग की गाडी रुकी ।
जिसमें से एक व्यक्ति बलजिन्द्र सिंह उर्फ बल्ली गांव जिन्दवडी सैनी माजरा तहo नंगल जिला रोपड पंजाव वाहर निकला तथा ट्रैक्टर को छीन कर खुद चलाने लगा व इसके ड्राईवर को साथ बैठाकर सन्तोषगढ चौंक के पास उतार दिया तथा ट्रैक्टर लेकर टाहलीवाल की तरफ चले गये । जो इसके ट्रैक्टर का अभी तक कुछ भी पता न चल सका है।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर बलजिन्द्र सिंह उपरोक्त व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।