जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार लवकुश चौक के पास पुलिस ने खाली प्लाट में नौजवान बैठा हुआ देखा। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश की और मौके से एक नौजवान को काबू कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि नशे को लेकर शक के आधार पर चैकिंग के दौरान नौजवान को राउंडअप किया है।
जिसे वह गाड़ी में बिठाकर थाने ले जा रहे है और उससे पूछताछ के बाद ही खुलासा किया जाएगा। दरअसल, गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में पुलिस ने चौकसी बढ़ाई हुई है। ऐसे में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने शक के आधार पर नौजवान को काबू किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को नौजवान के कब्जे से नशा भी बरामद हुआ है। हालांकि नशे की खेप को लेकर अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।