जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा गैंगस्टरों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम ‘गैंगस्टरों पर वार’ के तहत जालंधर शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर जालंधर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई। अभियान के दौरान ज्वाइंट सीपी, एडीसीपी सहित थाना प्रभारियों सहित पुलिस टीमें शहर के विभिन्न इलाकों में रह रहे किराएदारों, होटलों, गेस्ट हाउसों के दस्तावेज व पहचान पत्रों संबंधित दस्तावेजों और अन्य रिकॉर्ड की जांच की।
ज्वाइंट सीपी सदीप शर्मा ने बताया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य गैंगस्टरों और समाज विरोधी तत्वों की शहर में छिपने की संभावनाओं पर रोक लगाना, कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
चेकिंग के दौरान होटल मालिकों, गेस्ट हाउस प्रबंधकों और मकान मालिकों को सख्त हिदायतें दी गईं कि वे अपने यहां ठहरे किराएदारों और कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी नियमानुसार पुलिस के पास दर्ज करवाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी यह चेकिंग अभियान जारी रहेंगे, ताकि शहर में अमन-कानून की स्थिति बनाए रखी जा सके।