पठानकोट। सूबे में आये दिन अलग-अलग स्कूलों को धमकी भरे पत्र व ईमेल मिल रहे हैं। जिससे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। जहां आज गुरदासपुर में चार स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं पठानकोट के भारत पाक सीमा से सटे बमियाल सेक्टर में पढ़ते गांव बहादुरपुर में मौजूद एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
ईमेल में लिखा… 26 को झंडा फहराया तो स्कूल को उड़ा दिया जाएगा
ऑफिशियल ईमेल पर मेल आई है जिसमें साफ-साफ लिखा है कि अगर 26 जनवरी को तिरंगा झंडा फहराया गया तो स्कूल को उड़ा दिया जाएगा जैसे ही स्कूल प्रबंधकों को यह धमकी भरा ईमेल मिला। उन्होंने तुरंत स्कूल में बच्चों को छुट्टी कर दी और इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। डॉग स्क्वायड टीम की ओर से स्कूल का कोना कोना-खंगाला गया। वहीं अलग-अलग एरिया में सर्च भी शुरू कर दिया गया है। भारत पाक सीमा से सटे होने के कारण इसकी सुरक्षा और भी पुलिस की ओर से पुख्ता कर दी गई है।
डीएसपी का बयान आया सामने
घटना बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सुखजिंदर कुमार ने बताया कि स्कूल की ऑफिशियल मेल पर एक थ्रेड की मेल आई थी जिसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।