पठानकोटः पंजाब भर में देर रात से बारिश हो रही है। वहीं बारिश के बीच स्कूल के बाद अब कॉलेज में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दरअसल, आज सुबह ही गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक रोड़ पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद स्कूल को खाली करवा दिया गया। वहीं अब जिले के बहादुरपुर गांव में स्थित डिगरी कालेज फार वूमन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

इस मामले की एक पोस्ट भी सामने आई है, जिसमें पंजाब हुल खालिस्तान की ओर से 1.11 बजे 3 से 4 स्कूलों में होने का जिक्र किया गया। पोस्ट में तिरंगा झंडा ना लहराने की धमकी दी गई। वहीं वूमन कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और इमारतों को खाली करवाकर बच्चों को घर भेज दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्कवॉयड टीम द्वारा इमारतों की जांच की जा रही है।