नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में मौसम को लेकर बड़े बदलाव की चेतावनी जारी की थी। तीव्र पश्चिमी विक्षोभ यानी की वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से आज 23 जनवरी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश/बर्फबारी भी हो सकती है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
बर्फबारी के चलते रद्द हुई उड़ानें
कश्मीर घाटी में हो रही लगातार भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। आज सुबह कुल 26 उड़ानें रद्द हो गई हैं। खराब मौसम, रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण और कम दृश्यता के चलते टेकऑफ और लैडिंग दोनों ही रोक दी गई है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, बर्फबारी से रनवे साफ करने का काम भी चल रहा है परंतु मौसम साफ होने तक उड़ानें शुरु होने की संभावना अभी कम है। इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों को ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेट्स जरुर देख लें।
Travel Advisory
Due to snowfall in #Srinagar, flight operations, both take-offs and landings, have been temporarily put on hold. This may lead to extended wait times both onboard and on the ground.
To ensure we are ready for departure as soon as we receive clearance, our team…
— IndiGo (@IndiGo6E) January 23, 2026
मनाली में बदला मौसम
हिमाचल में लंबे इंतजार के बाद आज सुबह मनाली के साथ-साथ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरु हो गई है। सुबह जब लोग घरों से बा हर निकले तो पूरी मनाली घाटी बर्फ की सफेद चादर के साथ ढकी नजर आई है। बर्फबारी के चलते मौसम काफी अच्छा हो गया है।
श्रीनगर में उड़ानें प्रभावित
श्रीनगर में भी भारी बर्फबारी के चलते एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स प्रभावित हुई है। ऐसे में मौसम में बदलाव के बाद इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की पोस्ट में कहा कि – श्रीनगर में बर्फबारी के कारण से फ्लाइट ऑपरेशन, टेकऑफ और लैडिंग दोनों ही कुछ समय के लिए रोक दी गई है। मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट्स दोबारा से शुरु हो सकती हैं।
Travel Advisory
Snowfall in #Srinagar has impacted flight operations.
If you or your loved ones are travelling, you may check the flight status here https://t.co/MDv6zfNvLQ. For cancelled flights, you can explore alternatives or claim a refund by visiting…
— IndiGo (@IndiGo6E) January 23, 2026