लुधियाना: भाई रंधीर सिंह (BRS) नगर, ब्लॉक डी के इलाका वासी ने पार्क प्रबंधन समिति पर गैरकानूनी रुप से पेड़ काटने का आरोप लगाया है। पिछले कुछ महीनों में पार्क की देखभाल के नाम पर पेड़ काट दिए गए हैं। जिसके कारण इलाके में र में हरा-भरा वातावरण कम हो रहा है और वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।
ब्लॉक डी के निवासी जेबीएस सभरवाल ने आरोप लगाया है कि पार्क समिति के सदस्य पिछले दो सालों से बिना अनुमति के पेड़ काटती जा रही है जबकि नगर निगम ने पहले भी चेतावनी दी थी। यदि नगर निगम ने समिति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्हें कानूनी रास्ता अपनाना पड़ेगा।
सभरवाल ने पार्क प्रबंधन समिति के नए मेंबर्स की समिति बनाई जाए जो इलाके में हरियाली बढ़ाने पर ध्यान दें। इस मामले पर सभरवाल ने नगर निगम के कमिशनर और होर्टिकल्चर विंग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है। यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों को हौसले और बुलंद हो जाएंगे।