भजन कीर्तन करती हुई स्थानीय महिलाएं
ऊना/सुशील पंडित: ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर खरयालता पंचायत के शिव मंदिर बड़ोआ में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण के बीच विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम के जयकारों के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः पूजा-अर्चना एवं हवन के साथ की गई, जिसमें विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। इसके पश्चात भंडारे का शुभारंभ हुआ। भंडारे में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
आयोजक रघुवीर सिंह संगम एवं ललित साहनी ने बताया कि श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का यह पर्व सनातन संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। इसी भावना के तहत सभी भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई, ताकि समाज में सेवा, समरसता और भाईचारे का संदेश दिया जा सके।
भंडारे के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता एवं अनुशासन की विशेष व्यवस्था की गई थी। युवाओं एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने सेवा कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे एक यादगार एवं सफल कार्यक्रम बताया।अंत में भगवान श्री राम और भगवान शिव से क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की कामना की गई।