मोहालीः दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी मामले को लेकर लगातार मामला गरमाया हुआ है। हाल ही में दो दिन पहले आतिशी मीडिया के सामने आई थी और इस मामले में उन्होंने कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा पर जमकर निशाने साधे थे। आतिशी ने कहा कि झूठ बोलना उनका पुराना काम है। आतिशी ने आरोपों को निराधार बताते हुए विशेषाधिकार समिति के नोटिस पर जवाब दिया और कहा, मैंने गुरुओं का अनादर नहीं किया, विवाद उत्पन्न करने के लिए मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
वहीं आतिशी से जुड़े गुरु अपमान वीडियो मामले में पंजाब पुलिस ने वीरवार को दिल्ली विधानसभा के नोटिस के मामले में जवाब भेज दिया है। पंजाब पुलिस ने आतिशी द्वारा सदन में गुरुओं के अपमान किए जाने के वीडियो को एडिटेड और फर्जी बताया है।
पंजाब पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक रिपोर्ट से साबित हुआ है कि वीडियो में गुरु शब्द का इस्तेमाल नहीं है। माहौल खराब करने के उद्देश्य से एडिटेड वीडियो पोस्ट किया गया है। एडिटेड वीडियो पर कानून के प्रावधानों के अनुसार एफआईआर दर्ज किया गया है। साथ ही यह भी कहा कि पंजाब पुलिस कि जवाबदेही कोर्ट और केस से संबंधित मजिस्ट्रेट को है।