जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊंचे इलाकों में चल रही सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो हुई। जिला किश्तवाड़ के उपमंडल छात्रू के सिंहपुरा इलाके में आज लगातार पांचवें दिन चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर आतंकियों से संपर्क होने की खबर है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दोबारा कॉन्टेक्ट स्थापित हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से गोलाबारी शुरू हो गई।
किश्तवाड़ में आ*तंकियों और जवानों में मु*ठभे ड़ जारी#Kishtwar #EncounterOn #TerroristsVsForces #SecurityForces #BreakingNews #AntiTerrorOperation #IndianArmy #JammuAndKashmir #GunBattle #NationalNews #OperationUnderway pic.twitter.com/4ma5xlc8a7
— Encounter India (@Encounter_India) January 22, 2026
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। यह ऑपरेशन रविवार को चतरू पट्टी के मंडराल-सिंहपुरा के पास सोना गांव में शुरू किया गया था, जिसमें गोलीबारी में एक पैराटरुपर मारा गया और 7 अन्य सैनिक घायल हो गए थे। वहीं आज एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह सिंघपुरा के घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों के बाद यह मुठभेड़ हुई है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी चल रही।
अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में काम कर रहे आतंकवादियों को बेअसर करने की कोशिशें जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को मुठभेड़ वाली जगह के पास एक बड़े आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया गया था और कई व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने चर्चा की कि माना जा रहा है कि मुठभेड़ में 2 से 3 आतंकवादियों का एक समूह फंसा हुआ है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ा हुआ है।