100 ट्रांसफार्मरों का उन्नयन/नए ट्रांसफार्मर होंगे स्थापित, 11 केवी केबल बदली जाएंगी, वोल्टेज में होगा सुधार
ऊना/सुशील पंडित: ऊना नगर निगम क्षेत्र में बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। वर्ल्ड बैंक पावर सेक्टर डेवलपमेंट स्कीम के तहत करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से शहर के विद्युत ढांचे को आधुनिक बनाया जाएगा।
इस परियोजना के तहत शहर में करीब 100 ट्रांसफार्मरों का उन्नयन अथवा नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे, जिससे बिजली आपूर्ति अधिक निर्बाध, स्थिर व भरोसेमंद बनेगी। ऊना के अधीक्षण अभियंता विद्युत दर्शन सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में 11 केवी केबलों का रिप्लेसमेंट, एलटी (लो टेंशन) नेटवर्क में आवश्यक सुधार तथा अन्य तकनीकी उन्नयन कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्य अगले 6 से 8 महीनों के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि परियोजना के पूर्ण होने के बाद शहर में वोल्टेज में सुधार, ट्रिपिंग व फॉल्ट की समस्या में कमी, क्षमता वृद्धि के साथ-साथ जर्जर व खतरनाक विद्युत ढांचे के सुधार में भी मदद मिलेगी। इसके तहत पुराने एवं असुरक्षित तारों तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर को हटाकर नई तकनीक आधारित सुरक्षित विद्युत व्यवस्था विकसित की जाएगी।
नगर निगम ऊना के आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने इस परियोजना को शहर के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मजबूत बिजली ढांचा आधुनिक शहर की बुनियादी जरूरत है और यह योजना इस दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगी।उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि आमजन को बेहतर से बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने से नगर निगम क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा नागरिकों को बेहतर सेवा सुविधा उपलब्ध होगी।