इच्छुक खिलाड़ी अपने अपने जिला बॉलीबॉल एसोशिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव से करें संपर्क:मदन राणा
ऊना /सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश बॉलीबॉल एसोसिएशन के राज्य महासचिव मदन राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स नेशनल बॉलीबॉल चैंपियनशिप वर्ष 2025, 26 का आयोजन पश्चिम बंगाल के हुगली में 24 फरवरी से 1 मार्च 2026 तक किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर महिला एवं पुरुष बॉलीबॉल टीमों का चयन ट्रायल 8 फरवरी 2026 को पालमपुर में आयोजित किया जा रहा है।
बॉलीबॉल के राज्य महासचिव मदन राणा ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया शहीद कैप्टन बिक्रम बतरा खेल मैदान, पालमपुर में संपन्न होगी। इस ट्रायल में प्रदेश भर से प्रतिभावान सब जूनियर महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। मदन राणा ने स्पष्ट किया कि सब जूनियर बॉलीबॉल के चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के पास आयु प्रमाण के रूप में जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। पात्रता खिलाड़ी जन्म तिथि के अनुसार केवल वही खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 2010 या उसके बाद की हो।
मदन राणा ने बताया कि जो भी इच्छुक खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, वे अपने-अपने जिले की बॉलीबॉल एसोसिएशन के प्रधान या जिला सचिव से संपर्क करें। सभी खिलाड़ियों को जिला बॉलीबॉल एसोशिएशन के माध्यम से ही नामांकन करवाना आवश्यक होगा, ताकि चयन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी ढंग से संपन्न किया जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बॉलीबॉल एसोसिएशन प्रदेश में बॉलीबॉल खेल को निरंतर बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान कर रही है। सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप एक बड़ा मंच है, जहां वे देश के अन्य राज्यों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर अपने खेल कौशल को निखार सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यह चयन ट्रायल हिमाचल प्रदेश बॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। वीरेंद्र कंवर के नेतृत्व में प्रदेश में बॉलीबॉल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में यह ट्रायल एक महत्वपूर्ण कदम है।