ऊना/सुशील पंडित: श्रद्धेय गुरु स्व. रजनी महंत जी की 9वीं बरसी के अवसर पर जिला ऊना में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सत्य भवन, महिला पुलिस थाना के समीप, ऊना में आयोजित हुआ, जिसमें टीम ऊना ब्ल्ड सर्विस एनजीओ की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।
इस शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए लवीश कपिला ने कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे शिविर समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने टीम ऊना ब्ल्ड सर्विस एनजीओ द्वारा किए जा रहे सामाजिक और मानव सेवा के कार्यों की खुले मंच से प्रशंसा की।
यह शिविर बाबा सोनिया महंत के सान्निध्य में आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा सोनिया महंत समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा बढ़-चढ़कर योगदान देते हैं। वे निरंतर मानव कल्याण, जरूरतमंदों की सहायता और सामाजिक एकता के लिए कार्य करते आ रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में आयोजित यह रक्तदान शिविर सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत करता है।
टीम ऊना ब्ल्ड सर्विस एनजीओ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में युवाओं, समाजसेवियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर के दौरान कुल 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जिला ऊना के विभिन्न अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
इस अवसर पर टीम ऊना ब्ल्ड सर्विस एनजीओ के अध्यक्ष लविश कपिला ने बताया कि उनकी NGO द्वारा किए जा रहे निरंतर समाजसेवी कार्यों के चलते संस्था का नाम गिनीज़ बुक में भी दर्ज हो चुका है, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि NGO केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि हर जरूरतमंद के साथ खड़ी रहती है।
उन्होंने बताया कि एनजीओ द्वारा जरूरतमंद मरीजों के इलाज में आर्थिक सहायता,गरीव बच्चों की पढ़ाई का खर्च, गरीब कन्याओं की शादी में राशन व सहायता, लावारिस लोगों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाना,लावारिस मृत देह का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार,जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर, मरीज बेड और व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने जैसे कई जनहितकारी कार्य लगातार किए जा रहे हैं।
वहीं एनजीओ के Vice Chairman रमन दडौच ने सभी रक्तदाताओं, जिला प्रशासन, चिकित्सा टीम एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी एनजीओ भविष्य में भी इसी तरह मानव सेवा के कार्यों को और अधिक विस्तार देगी।शिविर को सफल बनाने में स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही।
टीम ऊना ब्ल्ड सर्विस एनजीओ ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए आम जनता से आगे आकर रक्तदान एवं समाज सेवा से जुड़ने की अपील की।इस अवसर पर आशीष शर्मा,अनीश कुमार,गोपाल, विक्की,आकाश रत्न,डॉ जतिन,परवीन कुमार का मुख्य रूप से सहयोग था