जालंधर, ENS: रामामंडी चौक के पास 2 बसों की टक्कर हो गई। इस घटना में इंडो कैनेडियन की बस क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद घटना स्थल पर भारी हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक चालक के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में बस का अगला शीशा चकनाचूर हो गया। मामले की जानकारी देते हुए रणजीत सिंह ने बताया कि क्रॉसिंग साइड के दौरान अचानक बाइक सवार आ गया। इस दौरान दोआबा बस चालक ने ब्रेक मारी और उसके बाद इंडो कैनेडियन बस चालक ने भी अचानक ब्रेक लगाई।
रणजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट से जालंधर आ रहे थे। वहीं दोआबा बस होशियारपुर से आ रही थी। उन्होंने कहा कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं बाइक सवार भी मौके पर मौजूद है। दोआबा बस को भी नुकसान हुआ है। हालांकि घटना के दौरान बाइक सवार बाल-बाल बच गया। घटना के दौरान दोनों बसें सवारियों से भरी हुई थी।
वहीं जब इस मामले को लेकर बाइक सवार होशियारपुर के रहने वाले मोहित ने कहा कि वह साइड पर खड़ा था। बस चालक की गलती से यह हादसा हुआ है। घटना के दौरान उसके साथी ने छलांग मारकर जान बचाई। बाइक सवार ने कहा कि वह साइड पर खड़ा था। इस दौरान अचानक बस चालक की गलती से यह हादसा हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।