पटियालाः जिले में पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत आज एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। साल 2017 में बनूर क्षेत्र में लूटे गए कैश वैन मामले में आरोपी गैंगस्टर हरजिंदर सिंह जयपाल भुल्लर गैंग से संबंधित बताया जा रहा है। पुलिस की टीम के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से हरजिंदर सिंह घायल हो गया। घायल आरोपी को उपचार के लिए राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस के अनुसार ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत अब तक पटियाला जिले में 60 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। डीआईजी पटियाला रेंज आईपीएस कुलदीप सिंह चाहल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पटियाला रेंज के चार जिलों में लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं और किसी भी गैंगस्टर या उसके करीबी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हरजिंदर के खिलाफ यह कार्रवाई सीआईए और थाना भनूड़ की टीम ने की है।
दरअसल, पुलिस ने आरोपी को नाकेबंदी पर रूकने का इशारा किया, जहां आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। आरोपी कैश वैन लूट मामले सहित कई अन्य मामलों में लिप्त है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह आरोपियों के बारे में पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ इसी तरह से कार्रवाई जारी रहेगी।