पठानकोटः हिमाचल प्रदेश के जोगिंदर नगर के लिए छोटी ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है। ऐसे में ज़िले में बढ़ती ट्रैफ़िक समस्या को देखते हुए ट्रैफ़िक पुलिस भी व्यस्त नज़र आ रही है, जिसके चलते आज पुलिस ने दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अवैध अतिक्रमण और सड़कों पर बेतरतीब ढंग से पार्क की गई गाड़ियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया।
सबसे पहले ट्रैफिक इंचार्ज ने मार्केट में अनाउंसमेंट करके दुकानदारों और सड़कों पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों से कहा और जो रेहड़ी-पटरी वाले पार्किंग में खड़े थे, उनसे अपनी गाड़ियां ठीक से पार्क करने की अपील की गई और इसके बावजूद अगर किसी ने अपील पर ध्यान नहीं दिया तो उनके चालान काटे गए।
मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी झिरमल सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए हमने लगातार 2 दिन दुकानदारों से अपील की थी कि वे सड़क पर गैर-कानूनी तरीके से पार्क किया हुआ सामान दुकान के अंदर ले आएं, लेकिन इसके बावजूद जिन दुकानदारों ने सामान अपनी दुकान के अंदर नहीं लाया।
जिसके बाद आज नगर निगम की टीम की मदद से अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए और इसके साथ ही अवैध पार्किंग में गाड़ियों के भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान काटे गए। वहीं रेहड़ी वालों की गाड़ियां सड़कों पर खड़ी थीं, उन्हें सड़कों से हटाया गया।