लुधियानाः पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर मुहिम शुरू कर दी गई है। बीते दिन जालंधर रामा मंडी के काकी पिंड में फार्चूनर सवार प्रॉपर्टी डीलर पर एक्टिवा सवार नौजवानों ने गोलियां चलाई। इस मामलें में आज चंडीगढ़ में पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को काबू कर लिया। वहीं अब लुधियाना के फील्ड गंज से सब्जी मंडी जा रहे एक एक्टिवा सवार युवक को लुटेरों द्वारा गन प्वाइंट पर लूटने की कोशिश की गई। लेकिन एक्टिवा सवार ने बहादुरी दिखाते हुए एक्टिवा भगाकर अपनी जान बचा ली।
पीड़ित दमनप्रीत सिंह अनुसार बाइक सवार 2 लुटेरों ने उसे रास्ते में रोककर उस पर पिस्तौल तान दी। बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर दमन को रुकने का इशारा किया। लुटेरों को देखकर दमन घबराने के बजाय सतर्क हो गया और उसने रुकने के बजाय अपनी एक्टिवा की रफ्तार बढ़ा दी। बदमाशों ने हार नहीं मानी और एलिवेटेड पुल पर दमन का पीछा करना शुरू कर दिया।
करीब डेढ़ किलोमीटर तक लुटेरे उसकी एक्टिवा के पीछे लगे रहे, पीछा करते-करते जब वे सलेम टाबरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो वहां की हलचल देख लुटेरों के पैर उखड़ गए और वे अपना रास्ता बदलकर रफूचक्कर हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दमन ने राहत की सांस ली। सहमे हुए दमन ने बताया कि लुटेरों के इरादे बेहद खतरनाक थे। अगर वह उस वक्त घबराकर रुक जाता, तो बदमाश उसे बड़ा नुकसान पहुंचा सकते थे।