अमृतसरः अजनाला में देर रात गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां अजनाला वापस आ रहे वकील सुनील पाल और उसके साथियों पर कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई। इस दौरान एक गोली कार पर लगी, लेकिन अपनी जान बचाने के लिए एडवोकेट सुनील पाल ने कार भगाकर थाना के अंदर ले गए और अपनी जान बचाई। जिसके बाद एडवोकेट ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। इस मौके पर एडवोकेट सुनील पाल सिंह ने कहा कि वह अमृतसर से अपने कुछ साथियों के साथ वापस अजनाला आ रहे थे।
तभी अजनाला रियलायंस पेट्रोल पंप के पास कुछ लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली उनकी कार में लगी और उन्होंने कार भगाकर थाने में लेकर जाकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि जो लोग उनके पीछे लगे थे, उनमें से 2 नौजवान उनके पीछे थाने तक आए, जिन्हें तुरंत पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। उन्होंने कहा कि वह पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और बाकी लोगों को भी काबू किया जाए।
इस संबंध में डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस कार पर गोली लगी है, उसकी फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।