पंचकूला। हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश राजेंद्र उर्फ जींदा को करनाल एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पंचकूला–जीरकपुर हाईवे से की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी यहां नशे की गोलियों की सप्लाई देने के लिए आया था।
हथियार और नशे की गोलियां बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार और भारी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद की हैं। एसटीएफ की इस कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
करनाल के निसिंग का रहने वाला है आरोपी
गिरफ्तार बदमाश राजेंद्र उर्फ जींदा मूल रूप से करनाल जिले के निसिंग क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि उसके खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती, अवैध हथियार रखने और नशा तस्करी जैसे गंभीर मामलों में 30 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
कई बार जेल जा चुका है बदमाश
पुलिस के मुताबिक राजेंद्र उर्फ जींदा पहले भी कई बार जेल जा चुका है। लंबे समय से वह कई मामलों में फरार चल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था।
गुप्त सूचना पर STF ने बिछाया जाल
करनाल के एसीपी अमन कुमार और उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राजेंद्र उर्फ जींदा जीरकपुर–पंचकूला हाईवे पर मौजूद है। सूचना थी कि वह किसी को नशे की गोलियों की सप्लाई करने आया है और उसके पास हथियार भी है।
घिरते ही निगल ली नशे की गोलियां
सूचना के आधार पर सोमवार रात करीब 12 बजे करनाल एसटीएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को चारों तरफ से घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा देखकर आरोपी ने अपनी जेब में रखी कई नशे की गोलियां निकालकर निगल लीं।
तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
गोलियां निगलने के बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस तुरंत उसे उपचार के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। इलाज के बाद उसे सेक्टर-7 थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
चार दिन का मिला पुलिस रिमांड
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब उससे नशा तस्करी नेटवर्क और अन्य अपराधों को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।