जालंधर, ENS: मॉडल हाउस इलाके में स्थित माता रानी चौक पर लोगों द्वारा धरना लगाया था। दरअसल हाल ही में भार्गव कैंप क्षेत्र 2 पक्षों में विवाद हुआ था। जहां अजय घुम्मण के पिता पर मामले को लेकर दूसरे पक्ष को धमकी देने के आरोप लगाए गए। दरअसल, लोगों का कहना है कि पुलिस पहले लड़के को काबू करके ले गई और बाद में उसे छोड़ दिया गया। जिसके बाद उनके साथी को पुलिस लेकर चली गई। इस विवाद को लेकर लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हाल ही में हुई एक आपसी झड़प के मामले में पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जा रही।
लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस उनके साथी को नहीं छोड़ती और दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती यह धरना जारी रहेगा। लोगों ने अजय कुमार और उसके भाई पर नशे सहित गंभीर आरोप लगाए है। हालांकि दो दिन पहले हुई घटना के दौरान दूसरे पक्ष ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था। दूसरे पक्ष ने कहा था कि अगर कोई नशे खरीदने या बेचने का किसी के पास सबूत है तो वह उनके सामने लेकर आए। जिसे बाद आज लोगों द्वारा माता रानी चौक में धरना लगाया गया। जिसके कारण श्री गुरु रविदास चौक और मॉडल हाउस से सटे कई प्रमुख रास्तों पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
सुबह से ही इन इलाकों में लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे स्कूल के बच्चों सहित आम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन वहां भी जाम की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि इस मामले की शुरुआत बीते सोमवार को भार्गव कैंप इलाके में हुई थी, जब दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पहले दोनों ओर से गाली-गलौज हुई, लेकिन कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था और कुछ लोगों को चोटें भी आई थीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।