लुधियानाः पंजाब सरकार द्वारा अपनाई गई ज़ीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने नगर निगम लुधियाना में तैनात सीवरमैन बहादुर सिंह को 1,50,000/- रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल, हाल ही में एक कच्चे कर्मचारी को पक्का करवाने के लिए उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई और इस मामले में पैसे देने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
जिसके बाद पीड़ित अपने साथ 420 (धोखाधड़ी) का आरोप लगाया। पीड़ित व्यक्ति ने मीडिया के साथ बात करते हुए बताया कि वह वार्ड नंबर-4 से कच्चे सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करता है। उसे पक्का करवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उससे डेढ़ लाख रुपये मांगे और उसने मजबूरी में पैसे दे दिए।
इसका वीडियो भी उसके पास मौजूद है परंतु इसके बावजूद भी उसे पक्का नहीं किया गया। पीड़ित ने प्रशासन से यह अपील की है कि उसे उसके पैसे वापिस दिलवाए जाएं। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।