लुधियानाः जिले के जनकपुरी के पास कॉलोनी में स्थित क्वार्टर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली है। दरअसल, धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। धमाका इतना ज्यादा था कि इस घटना में क्वार्टर की छत मलबे में तब्दील हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
दरअसल, घटना से पहले ही परिवार के सदस्य बाहर निकल आए थे। दूसरी ओर इस हादसे में छत गिर गई और घर का सामान जलकर राख हो गया। मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासियों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि उन्हें लगा जैसे कोई बम फटा हो।
जिसके बाद हादसे की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में इसे गैस लीकेज होने के कारण हादसा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है।