दुकानों और घरों में घुस रहा गंदा पानी
जालंधर, ENS: वेस्ट के बस्ती दानिशमंदा इलाके में सीवरेज और वाटर सप्लाई लाइन टूटने से हालात बेहद गंभीर हो गए। सड़कों पर तेज़ बहता पानी, जमीन के धंसने का खतरा, दुकानों और घरों में घुसता गंदा पानी लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी ठप कर रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों और खबरों के बावजूद नगर निगम, ठेकेदार और जनप्रतिनिधि मौके पर न तो स्थायी समाधान कर रहे हैं और न ही फोन उठा रहे हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बढ़ गई है।
जालंधर वेस्ट के बस्ती दानिशमंदा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से सीवरेज लाइन और वाटर सप्लाई पाइपलाइन टूटने की समस्या बनी हुई है। मौके पर हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर लगातार पानी बह रहा है और सड़क की जमीन नीचे धंसती हुई दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि बिना किसी चेतावनी के वाहन और राहगीर उसी रास्ते से गुजर रहे हैं। तेज पानी के दबाव के कारण कई दुकानों और घरों में पानी घुस चुका है। दुकानदारों का आरोप है कि उनकी दुकानें बंद करने की नौबत आ गई है और रोज़ी-रोटी पर सीधा असर पड़ा है। कुछ दुकानों में फर्श के नीचे मिट्टी बह जाने से ढांचे को नुकसान पहुंचने का खतरा भी बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह समस्या नई नहीं है। पहले भी इस इलाके में सीवरेज और सड़क को लेकर शिकायतें की गई थीं। ठेकेदार द्वारा काम शुरू तो किया गया, लेकिन पाइप टूटने के बाद काम अधूरा छोड़ दिया गया। न तो सड़क को बंद किया गया और न ही किसी तरह की बैरिकेडिंग की गई, जिससे आम लोगों की जान जोखिम में पड़ गई। लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी, एक्सईएन और संबंधित ठेकेदार को कई बार फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा। स्थानीय पार्षद पर भी लोगों ने नाराजगी जताई और कहा कि आवाज उठाने के बावजूद मौके पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।