नई दिल्ली: शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट शुरुआत हुई। विश्वभर के निवेशक बढ़ते भूराजनीतिक तनावों को लेकर सतर्क हैं। जबकि घरेलू मोर्चे पर निवेशक अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर स्पष्टता से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं। जापान के शेयर बाज़ार भी दबाव में रहे। क्योंकि प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने अगले महीने जल्दी चुनाव कराने का आधिकारिक ऐलान किया है। वहीं, सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे की वजह से वॉल स्ट्रीट बंद रहा। दोनों प्रमुख इंडेक्स Sensex-Nifty लाल रंग पर खुले।
बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में धीमे कारोबार करते नजर आए। सेंसेक्स 0.05% फिसलकर 83,207 पर खुला जबकि निफ्टी ने 0.02% की गिरावट के साथ 25,580 पर सत्र शुरू किया। शुरुआती कारोबार में एशिया-पैसेफिक बाजार ज्यादातर कमजोर रहे। जापान का निक्केई 225 लगभग 0.7% फिसल गया और टॉपिक्स इंडेक्स 0.52% गिर गया। दक्षिण कोरिया में, कोस्पी में 0.41% की गिरावट आई, जबकि कोस्डेक में गिरावट आई।
एनरिच मनी के सीईओ पोनमुदी आर. के मुताबिक, 25,600 के अहम सपोर्ट से नीचे मजबूती से फिसलने के बाद निफ्टी फिलहाल कमज़ोरी के दौर में है।निफ्टी 25,500 से 26,000 के दायरे में ही घूम रहा है और 20, 50 व 100 दिनों के औसत (EMA) से नीचे कारोबार कर रहा है, जिससे तेज़ी की रफ्तार कमजोर दिख रही है। अभी निफ्टी के लिए तुरंत सपोर्ट 25,500 पर है। अगर यह स्तर टूटता है, तो अगला सहारा 25,400 (जो पहले ऊपरी स्तर था, अब सपोर्ट बन गया है) और उसके बाद 25,125 पर दिखता है। पोनमुदी के अनुसार, एक्सपायरी के चलते बिकवाली बढ़ने या विदेशी निवेशकों (FII) की नई बिकवाली आने पर निफ्टी इन निचले स्तरों तक जा सकता है।