ऊना/ सुशील पंडित: ऊना में आम आदमी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य फोकस आगामी पंचायत चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करने पर रहा, ताकि गांव-गांव तक पार्टी की पकड़ मजबूत की जा सके।
बैठक में प्रदेश सचिव बलदेव राज, पार्टी प्रभारी ऋतु राज झा और सह प्रभारी अजय राजपूत विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर सक्रियता और आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने पर जोर दिया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदार राजनीति और जनहित के मुद्दों के साथ पंचायत चुनावों में मजबूती से उतरने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय होकर गांवों में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और जनसंपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभि चड्डा ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं और आगामी पंचायत चुनावों में उनकी सक्रिय भूमिका निर्णायक साबित होगी। बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी अपने सुझाव रखे और संगठन को मजबूत करने को लेकर एकजुटता का संदेश दिया गया।
