कपूरथलाः जिले से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने शिरोमणी अकाली दल पर जमकर निशाने साधे। पंजाब के हालातों को लेकर राणा गुरजीत सिंह ने अकाली दल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरवाद अकाली दल के शासन के दौरान ही फैला है, जिसका नुकसान आज भी सूबे को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से जुड़ी सच्चाई लोगों के सामने आनी चाहिए। दरअसल, पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि वह पहले अकाली दल के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहते थे, लेकिन मौजूदा हालात ने उन्हें बोलने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने दोष लगाया कि अकाली सरकारों के समय के दौरान अपराधी तत्वों को हौसला मिला, जिसका असर आज भी नजर आ रहा है।
दरअसल, राणा गुरजीत सिंह कपूरथला और गांव खुर्सोपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। जहां उन्होंने कहा कि जल्द कालां संघिया से सिद्धवां तक और गांव कुलार रोड से खुर्सोपुर तक 2.58 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कें बनेंगी।
वहीं जालंधर–कपूरथला से रजापुर–कुलार रोड तक 8.21 करोड़ की लागत से 18 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह गांव आलमगीर में 2.18 करोड़ की लागत से 18 फीट चौड़ी सड़क तैयार की जाएगी। राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि इन सड़कें बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों, भारी वाहन चालकों और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि सड़क की चौड़ाई बढ़ने से ट्रैफिक सुचारू होगा और सड़क हादसों में भी काफी कमी आएगी।