फाजिल्काः जिले के अरनीवाला ब्लॉक के अंतर्गत आते गांव डबवाला कलां के ओट सेंटर में चोरी की घटना सामने आई है। जहां देर रात चोर सेंटर से करीब 6825 नशा छुड़ाने वाली गोलियां और एक कंप्यूटर सिस्टम चुराकर फरार हो गए। घटना का सुबह स्टाफ के सेंटर पर पहुंचे के दौरान पता चला। इस घटना को लेकर स्टाफ ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है।
वहीं मौके पर पहुंची थाना अरनीवाला पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं चोरी की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर कविता सिंह ने बताया कि चोरों ने दवाओं के साथ-साथ रिकॉर्ड रखने वाला कंप्यूटर भी चोरी किया है, जो एक गंभीर विषय है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. कविता सिंह ने एसएसपी फाजिल्का को लिखित पत्र भेजकर ओट सेंटर पर स्थायी पुलिस सुरक्षा की मांग की है।
उन्होंने अंदेशा जताया है कि इतनी बड़ी मात्रा में चोरी हुई दवाओं का समाज में गलत इस्तेमाल हो सकता है। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य इन दवाओं को अवैध हाथों में जाने से रोकना और भविष्य में ओट सेंटर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। दूसरी ओर, पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।