लुधियानाः जिले के पॉश इलाके राजगुरुनगर में चोरों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है। जहां सुखदेव एवन्यू स्थित एक सिविल इंजीनियर के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये के गहने, नकदी और कीमती सामान साफ़ कर दिया। थाना सराभा नगर की पहरेदी पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सिविल इंजीनियर पूनित कमल सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वे राजगुरुनगर के सुखदेव एवन्यू में किराए के मकान में रहते हैं।
बीते दिनों वह अपने परिवार समेत किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे और घर के मालिक भी किसी काम के सिलसिले में बाहर गए थे। जब वे वापिस लौटे तो ऊपर वाले हिस्से के ताले टूटे देखे तो उनके होश उड़ गए। पूनित के अनुसार, चोरों ने घर के अंदर पड़ी अलमारियों की फरोला-फराली की और वहां से 59,000 रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और कीमती घड़ियों चुरा लीं।
पीड़ित के अनुसार चोरी हुए कुल सामान की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। घटना के बाद जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो चोरों की हरकतें कैमरे में कैद मिलीं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर घर की दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए और बड़े आराम से ऊपर वाले हिस्से के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थाना सराभा नगर की पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है और चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।