खेल, राजनीति, सिविल सेवाएं और सामाजिक कार्यों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही समाज को मिलेगी सही दिशा- गौरव कुमार
ऊना/ सुशील पंडित: जखधार क्रिकेट क्लब, टिपरी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट, चिंतपूर्णी के अध्यक्ष गौरव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौरव कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों और रचनात्मक गतिविधियों के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना सिखाते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की नींव रखते हैं।
उन्होंने कहा कि “युवा चाहें तो कुछ भी कर सकते हैं”, जरूरत है केवल सकारात्मक सोच, स्पष्ट लक्ष्य और निरंतर परिश्रम की। आज का युवा वर्ग देश की सबसे बड़ी ताकत है और यदि यह शक्ति सही दिशा में कार्य करे तो समाज और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है।
गौरव कुमार ने कहा कि युवाओं को केवल खेल तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि राजनीति, सिविल सेवाएं, सामाजिक कार्य और राष्ट्र निर्माण से जुड़े हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए। जब युवा हर क्षेत्र में नेतृत्व करेगा, तभी समाज को सही दिशा और मजबूत भविष्य मिलेगा।
उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखकर सकारात्मक मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने और देश-प्रदेश का नाम रोशन करने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, खेल प्रेमी, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।