अमृतसरः शहर के बटाला रोड पर स्थित सन सिटी के बाहरी इलाके में हनुमान मंदिर के पास बेअदबी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। कुछ अज्ञात लोगों ने गुरु साहिब की तस्वीरों, माता रानी की मूर्तियों और शिवलिंग का अपमान किया। ये धार्मिक निशान मंदिर परिसर में लावारिस और आपत्तिजनक हालत में मिले, जिसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अलग-अलग निहंग सिख संगठन मौके पर पहुंचे और घटना पर कड़ा विरोध जताया। निहंग सिंहों ने कहा कि जैसे ही उन्हें गुरु साहिब की तस्वीरों की बेअदबी के बारे में पता चला, वे तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने उन तस्वीरों को वहां से पूरी इज्जत और सम्मान के साथ ले जाकर उनका संस्कार किया। संगठनों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी ओर, पिछले 30-40 सालों से मंदिर में सेवा कर रहे सेवादार ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और कहा कि मंदिर की दीवारें छोटी होने की वजह से कोई शरारती तत्व अंदर घुसकर मंदिर की छवि खराब करने और उस पर कब्जा करने के इरादे से ऐसी घिनौनी हरकतें कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी ने जानबूझकर वहां तस्वीरों को फैंका है। उन्होंने संगत से हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि वह इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और उनका इरादा किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था।
सेवादार के सबके सामने माफी मांगने के बाद निहंग संगठनों ने बड़ा दिल दिखाया और मामले को शांत किया। उन्होंने कहा कि अगर सेवादार अपनी गलती या लापरवाही के लिए माफी मांग रहा है, तो वे उसे माफ कर देते हैं, लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।
वहीं पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV कैमरों और दूसरे सबूतों के आधार पर शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।