जालंधरः पंजाब में घने कोहरे का कहर लगातार जारी है। शहर में आज सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई थी। वहीं घने कोहरे के कारण फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर कई वाहनों की टक्कर हो गई। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक एक करके करीब 5 से 6 गाड़ियों आपस में भिड़ गईं। गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि हादसे में गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।
घटना की सूचना मिलते सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आप्रेशन शुरू किया। सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम द्वारा वाहनों को हाईवे से हटाने का काम किया जा रहा है। हादसे का कारण कोहरे में गाड़ी चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने हादसे के स्पष्ट कारणों की जांच शुरू कर दी है।