जालंधरः महानगर में देर रात अचानक तापमान में गिरावट देखने को मिली। रात 9 बजे ही सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य हो गई। यही कारण है कि देर रात 2 सड़क हादसे हो गए। गनीमत रही कि दोनों हादसों में जानमान का नुक्सान नहीं हुआ।
दरअसल, देर रात पहले डीएवी कॉलेज के पास कोहरे के कारण स्विफ्ट कार अचानक गंदे नाले में गिर गई, जिसे लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं कार में सवार दोनों चालक सुरक्षित बाहर निकाले गए। दूसरा हादसा राधा स्वामी सत्संग घर के पास, दानिशमंदा रोड पर हुआ, जहां घने कोहरे के चलते एक कार सड़क पर पड़े मिट्टी के गड्ढे में पलट गई। सौभाग्य से कार में सवार लोगों को इस हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, इस सड़क पर काफी समय से निर्माण कार्य चल रहा है। घने कोहरे के कारण कार चालक गड्ढे को समय रहते नहीं देख सका, जिससे यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की स्थिति और दृश्यता पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
