जींद। पंजाब के पड़ोसी राज्य में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां, कार को बचाने के चक्कर में 50 यात्रियों से भरी बस खेतों में पलट गई। जिसके बाद बस में सवार सभी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ये घटना हरियाणा के जींद जिले के गांव मोहनगढ़-खटकड़ टी प्वाइंट के पास हुई है।
हरियाणा रोडवेज की एक बस गांव मोहनगढ़-खटकड़ टी प्वाइंट के पास खेतों में पलट गई। बस में 50 के आसपास यात्री सवार थे। इनमें से 15 यात्रियों काे मामूली चोट आई, जिनको उपचार के बाद नागरिक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
गांव मांडी कलां से रोडवेज की बस शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास निकली थी। इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। जब यह बस गांव मोहनगढ़-खटकड़ टी प्वाइंट के पास पहुंच तो अचानक बस के सामने कार आ गई। कार को बचाने के चक्कर में बस चालक अमरजीत ने ब्रेक लगा दी। एकदम ब्रेक लगने के कारण बस टी-प्वाइंट पर होने के चलते खेतों में पलट गई। जिससे ये हादसा हुआ है।
कार चालक मौके से हुआ फरार
मिली जानकारी के अनुसार कार चालक खटकड़ टोल से बचने के लिए एकदम कार को बस के आगे ले आया। बस पलटते ही कार चालक मौके से फरार कार समेत फरार हो गया। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के पीछे आ रहे अन्य वाहन सवार लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकला।