लुधियाना: शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक कच्चे कर्मचारी को पक्का करवाने के लिए उससे डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गई है। रिश्वत लेते हुए व्यक्ति का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पीड़ित के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
उन्होंने अपने साथ 420 (धोखाधड़ी) का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने मीडिया के साथ बात करते हुए बताया कि वह वार्ड नंबर-4 से कच्चे सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करता है। उसे पक्का करवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उससे डेढ़ लाख रुपये मांगे।
मजबूरी में उसने पैसे दे दिए। इसका वीडियो भी उसके पास मौजूद है परंतु इसके बावजूद भी उसे पक्का नहीं किया गया। पीड़ित ने प्रशासन से यह अपील की है कि उसे उसके पैसे वापिस दिलवाए जाएं। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
छह बेटियों के पिता के साथ हुई इस ठगी के बाद पूरा परिवार टूट गया है। इस मामले में बात करते हुए समाजसेवी विक्की सोहटा ने बताया कि रिश्वत लेते हुए व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक कई लोगों को फोन भी आ गए हैं।
अलग-अलग लोगों से पक्का करवाने के नाम पर ठगी किए जाने की जानकारी भी सामने आई है। उन्होंंने दावा किया है कि जांच के बाद करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आ सकता है। समाजसेवी और पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।