झांसी: नवाबाद इलाके में उस समय हंगामा हो गया जब एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ होटल के कमरे में पकड़ा। बस स्टैंड के पास में स्थित एक गेस्ट हाउस में पत्नी अपनी प्रेमी के साथ रुकी हुई थी। इस दौरान उसका पति आ गया। बताया जा रहा है कि पत्नी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल में कमरा लेकर रुकी हुई थी। वहीं पति अपनी पत्नी की गतिविधियों पर काफी समय से नजर रख रहा था। जब उसे इस बात का पता चला तो वह सीधे होटल में चला गया।
होटल के कमरे में हुआ हंगामा
हालात बिगड़ते हुए देख उसने तुरंत पुलिस को इस मामले में सूचना दे दी। फिर वो खुद होटल के अंदर चला गया। कमरे का दरवाजा खुलते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद पत्नी और उसका प्रेमी डर गए। प्रेमी खुद को बचाने के लिए बेड के नीचे छिप गया परंतु तलाशी के दौरान उसे पकड़ लिया। इसके बाद होटल में जमकर हंगामा हुआ। गुस्से में पत्नी अपने पति पर भड़क गई। उसने साफ कह दिया कि वह पिछले दो साल से उसके साथ नहीं रह रही है।
उसने मौके पर कह दिया कि – मेरे लिए यह आदमी मर गया है मैं इसी के साथ रहूंगी और तलाक देने को तैयार हूं। कमरे के बाहर शोर सुनकर होटल का स्टाफ और आस-पास के लोग भी इकट्ठे हो गए और काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
पति ने लगाए आरोप
यह पूरा मामला 11 जनवरी का है। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले झांसी के आरा मशीन इलाके की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय के बाद दोनों में विवाद शुरु हो गया। पति के अनुसार, उसकी पत्नी एक स्कूल में नौकरी करती है और उसी दौरान उसका एक युवक से प्रेम संबंध हो गया। वह उसी युवक के साथ आती-जाती थी कई बार पति ने समझाया पर वो नहीं मानी।
तलाक और पैसों की मांग का लगा आरोप
पति ने यह आरोप लगाए हैं कि पत्नी तलाक की बात करती है पर वह इसके बदले में पैसे मांग रही है। उसका कहना है कि लगातार उसे मानसिक रुप से तंग किया जा रहा है। इसी कारण उसने थाने में केस दर्ज करवाया है और कार्रवाई की मांग की है। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत जरुरी कार्रवाई की गई है। इस मामले की जांच की जा रही है और आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।