जालंधरः पंजाब-चंडीगढ़ में कड़ाके की सर्दी का कहर लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी है। 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री बठिंडा में दर्ज किया गया है। हालांकि अधिकतम ताममान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, लेकिन अभी तक भी यह सामान्य तापमान से 4.3 डिग्री कम है। शनिवार से लेकर अगले 4 दिन न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। वहीं, 18 से पंजाब में बारिश की संभवना बन रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, तरनतारन, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। जबकि पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मानसा, संगरूर, रूपनगर, एसएएस नगर (मोहाली) और मालेरकोटला में कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है।
वहीं, जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, तरनतारन, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला के कुछ स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है। जबकि तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा और मानसा के कुछ इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है।
इस समय तेज रफ्तार की हवाएं चल रही हैं। ये हवाएं जमीन से करीब 12–13 किलोमीटर ऊपर बह रही हैं और इनकी रफ्तार करीब 230 किमी प्रति घंटा तक है। इस वजह से ठंड है। इसी के चलते स्कूलों का टाइम भी बदला गया है। अब सुबह 9 बजे की जगह 10 बजे स्कूल खुलेंगे। वहीं कोहरे की वजह से लोगों को जरूरी एडवाइजरी भी जारी की गई है कि अगर कोई जरूरी काम हो तो ही बाहर निकलें, नहीं तो घर पर ही रहें।