चंडीगढ़: हरियाणा के समग्र कृषि विकास, किसानों की आय बढ़ाने और कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वीरवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में बजट-पूर्व परामर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों, प्रगतिशील किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन व ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े हितधारकों से बजट 2026-27 के लिए सुझाव लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की जरूरतों और समस्याओं को केंद्र में रखकर नीतियां बनाई जा रही हैं और आगामी बजट में कृषि क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली बजट-पूर्व बैठक में प्राप्त 161 सुझावों में से 99 को बजट 2025-26 में शामिल किया गया, जिसके आधार पर नकली बीज रोकथाम के लिए सख्त कानून, मंडियों का नवीनीकरण, बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत अनुदान वृद्धि और बागवानी मिशन के विस्तार जैसे अहम फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि देश की संस्कृति और सभ्यता के संवाहक हैं।

कृषि का भविष्य तकनीक और अनुसंधान से जुड़ा बताते हुए मुख्यमंत्री ने वैज्ञानिकों से आधुनिक तकनीकों पर शोध को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के लिए 9,296 करोड़ रुपये से अधिक का बजट प्रावधान किया गया था और कृषि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से अगले 8–10 दिनों में सरकार के चैटबॉट के माध्यम से और सुझाव देने का आग्रह करते हुए कहा कि जिन सुझावों को बजट 2026-27 में शामिल किया जाएगा, उनके सुझावकर्ताओं को विधानसभा में बजट प्रस्तुति देखने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, विधायक रणधीर पनिहार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव विजय दहिया, कृषि विभाग के महानिदेशक राजनारायण कौशिक, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ राज नेहरू, वीरेंद्र बड़खालसा, मेयर परवीन पोपली सहित अन्य विभागों के अधिकारी और प्रगतिशील किसान मौजूद थे।
