बरनालाः जिले में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने हथियारों और हेरोइन सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2.7 किलो हेरोइन और एक विदेशी 9 एमएम पिस्टल बरामद हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए पटियाला रेंज के डीआईजी कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गगनदीप उर्फ गगन निवासी गांव हमीदी, जिला बरनाला, राजकरण सिंह निवासी फाजिल्का और सारज सिंह निवासी फरीदकोट के रूप में हुई है।
इन तीनों पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने, नशा तस्करी और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पहले गगनदीप को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 307 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ मिला था। गगनदीप से पूछताछ के बाद पुलिस ने राजकरण सिंह और सारज सिंह को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपितों से पूछताछ के दौरान कुल 2 किलो 7 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल फोन और उनके बैंक खातों की डिटेल से खुलासा हुआ है कि उनके संबंध पाकिस्तान में बैठे हाजी नामक एजेंट से है, जो इन्हें निर्देश देता था।
आरोपी कई बार पाकिस्तान में भारत के बीएसएफ के चौक नेक पुलिस नाके और कई संवेदनशील जगहों की फोटो भी भेज चुके हैं। आरोपी गगनदीप सिंह पर पहला नशा तस्करी आदि के कुल 4 केस दर्ज हैं, वहीं सारज सिंह पर भी नशा तस्करी का एक पर्चा दर्ज है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है इसमें और कई आरोपियों के शामिल होने की संभावना है।