लुधियानाः जिले के दीपनगर इलाके में फैक्ट्री में गोयल होजरी मिल में भीषण आग लग गई। इस घटना को लेकर कर्मियों में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर कर्मियों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह दोपहर का खाना खाकर धूप सेक रहे थे।
हौजरी मिल की फैक्ट्री में लगी भीष*ण आ*गhttps://t.co/2sJiBcVM2d#Punjab #punjabi #news #LatestNews #latestupdates #viralvideo #fireaccident Akshay Kumar #MayItPleasemyLords #GilliComingForTrophy pic.twitter.com/5aNFL1tQwj
— Encounter India (@Encounter_India) January 15, 2026
इस दौरान अचानक नीचे से आग लगने की बदबू आने लगी। व्यक्ति ने कहा कि जब हम नीचे उतरे तो एक बंदा हमारा फंस गया। उसको निकाल कर जब हम बाहर आए तो अमीरी प्रसाद नमक को आज का धुआं चढ़ गया। जिससे वह बेहोश हो गया। उसको अस्पताल के लिए भेजा गया।
जानकारी देते हुए पीड़ित ने कहा कि करीब 2:30 बजे आग लगी इसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम की ओर से मौके पर काबू पाया गया। व्यक्ति ने यहा कि 2 मंजिला फैक्ट्री है। जिसमें धागा वह स्वेटर का कच्चा माल जल गया। वही अभी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।