लुधियानाः जिले के ताजपुर रोड पर गत्ते की फैक्ट्री के गोदाम के बाहर उस समय माहौल गरमा गया, जब गोदाम के बाहर लेबर आग सेंक रहे थी। तभी एक नौजवान गलियों में से बाहर निकला और सीधे ही गोदाम के मालिक को गाली-गलौच करने लगा। रोहित कुमार ने कहा कि वह सिविल अस्पताल गया, जहां व्यक्ति कहने लगे आज तुझे भी काटना है। रोहित ने कहा कि गाड़ी का सारे नुकसान की वह भरपाई भरवाएंगा और कर्मियों को जो चोटें आई है, उसकी भरपाई भी करवाएंगे।
आरोप है कि उक्त हमलावार की मोहल्ले में किसी के साथ नहीं बनती। व्यक्ति ने कहा कि कई बार इसे कहा कि वह प्यार से बात किया करें, लेकिन वह गालियां निकालनी शुरू कर देता है। वही पीड़ित ने कहा कि जब लेबर ने व्यक्ति से पूछा कि आप हमारे मालिक को गालियां क्यों दे रहे हो। जिसके बाद व्यक्ति ने फैक्ट्री के लेबर के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। इस दौरान गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। फैक्ट्री के मालिक का कहना था कि यह व्यक्ति जब भी निकलता है, जानबूझकर हमारे गोदाम के कर्मियों से विवाद करने की कोशिश करता है।
वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर उनके पास शिकायत आई है। जिसमें गत्ता फैक्टरी के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ है। इस घटना में फैक्टरी का कर्मी दिनेश घायल है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से अरविंदर शर्मा घायल हुए है। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा राजीनामा को लेकर बात चल रही है। ऐसे में दोनों पक्षों को 4 बजे तक का समय दिया गया है। पुलिस ने कहा कि अगर दोनों में समझौता नहीं हुआ तो ताजपुर चौकी की पुलिस द्वारा मामले की बनती कार्रवाई की जाएगी।
