फिरोजपुरः युद्ध नशेयां विरुद्ध तहत फिरोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 20 करोड़ रुपये की 4 किलो हेरोइन के साथ 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर आगे सप्लाई करते थे। आरोपियों की पहचान पोलस पुत्र मेजर सिंह और जसप्रीत पुत्र करुड़ा सिंह के तौर पर हुई है जो भुक्कन खां के निवासी हैं।
जानकारी मुताबिक, महज 21 साल की उम्र में आरोपी पोलस ने पाकिस्तान में बैठे तस्करों से संबंध बनाकर करोड़ों रुपये कमाए हैं जिस रास्ते पर चलते वक्त बड़े बड़ों के हाथ-पैर कांपते हैं उस रास्ते को पोलस ने अपनाया। पुलिस मुताबिक, पोलस पहले भी 60 करोड़ रुपये की 12 kg हेरोइन के मामले में नामजद रह चुके हैं, और उसके खिलाफ 3 पिस्टल और कारतूस रखने का एक और केस दर्ज है, और आरोपी पोलस पर पब्लिक प्रॉसिक्यूशन एक्ट के तहत एक और केस पहले से ही दर्ज है।
इस बार आरोपी ड्रग तस्कर पोलस को तब गिरफ्तार किया गया जब वह अपने साथी के साथ हेरोइन की खेप लेकर मोटरसाइकिल पर जा रहा था। रास्ते में पुलिस ने नाका लगाकर उसे रोक लिया। जब पोलस और उसके साथी के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 4 kg हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी पोलस और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी जसप्रीत के खिलाफ NDPS एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी भूपिंदर सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई केस दर्ज हैं, लेकिन आरोपी के पुराने लिंक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है ताकि इस ड्रग की बड़ी सप्लाई चेन को तोड़ा जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह पाकिस्तान से हेरोइन कहां सप्लाई करता था, और अब तक उसने पाकिस्तान से कितनी खेप लाकर सप्लाई की है। जांच के दौरान कई और नाम सामने आए हैं, जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
इसी तरह फिरोजपुर पुलिस ने एक अन्य मामले में राज सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 2 किलो 306 ग्राम हैरोइन, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। आरोपी पर पहले भी 2 मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने ड्रोन के जरिए 5 किलो हैरोइन बरामद की है। पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और किसी को भी नशा तस्करी का काम नहीं करने दिया जाएगा।