जालंधर, ENS: पंजाब में घने कोहरे और शीत लहर का कहर जारी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार भी 20 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। बठिंडा सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान सबसे कम 3.2 डिग्री दर्ज किया गया। दृश्यता बेहद कम रहने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी बीच छुट्टियां खत्म होने पर स्कूल खुले, लेकिन बच्चों की उपस्थिति कम रही।

वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें 21 जनवरी तक छुट्टियों के आदेश जारी किए गए है। हालांकि इसकी जब जांच की गई तो पाया गया कि यह फेक पोस्ट है, जो कि जट्ट_एडिट्ज_13 नाम के शख्स द्वारा पोस्ट की गई है। जबकि सरकार की ओर से कोई छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान नहीं किया गया है।
हालांकि घने कोहरे को लेकर बीते दिन स्कूल खुलने के मामले में अभिवावको और स्टूडेंट्स द्वारा छुट्टियां बढ़ाने को लेकर सरकार से मांग की गई है। लोगों का कहना है कि स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई जानी चाहिए या फिर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शीत लहर में बच्चों के बीमार होने की संभावना है।