ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात साहित्यकार एवं चिंतक कुलदीप शर्मा के बहुचर्चित कविता-संग्रह ‘आत्महत्या से बचे हुए लोग’ का 16 जनवरी को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में लोकार्पण किया जाएगा। साहित्य-प्रेमियों के लिए यह अवसर विशेष महत्व रखता है, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर के मंच पर यह संग्रह एक गंभीर साहित्यिक विमर्श का केंद्र बनने जा रहा है।

लोकार्पण के उपरांत आयोजित चर्चा-सत्र में प्रसिद्ध आलोचक-कवि मदन कश्यप, चर्चित कवि-लेखक आलोक श्रीवास्तव, सतीश धर, धर्मपाल साहिल तथा कृष्ण मोहन पाण्डे भाग लेंगे। इन प्रतिष्ठित साहित्यकारों की उपस्थिति में संग्रह की रचनात्मक दृष्टि, संवेदना, विषय-वस्तु तथा समकालीन प्रासंगिकता पर सारगर्भित विचार-विमर्श किया जाएगा।
गौरतलब है कि ऊना जिले के सुकड़ियाल गांव में जन्मे कुलदीप शर्मा अपनी संवेदनशील, सधी हुई और वैचारिक रूप से समृद्ध रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए जाने जाते हैं। उनकी कविताएँ समय के यथार्थ, मनुष्य की पीड़ा और आशा को साथ लेकर चलने वाली रचनात्मक चेतना हैं। उनकी रचनाएँ वर्षों से देश की अनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं तथा साहित्य-जगत में उनकी विशिष्ट पहचान स्थापित हुई है।
विश्व पुस्तक मेले जैसे देश के सबसे बड़े साहित्यिक मंच पर ‘आत्महत्या से बचे हुए लोग’ का लोकार्पण, कुलदीप शर्मा की साहित्यिक यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है।
