ऊना/सुशील पंडित:चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंब के रहने वाले प्रतिभाशाली युवा कलाकार साहिल पंडित ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज युवा एवं यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर चिंतपूर्णी विधानसभा के पूर्व विधायक बलबीर चौधरी ने साहिल पंडित को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, राजपुरा (पंजाब) में आयोजित की गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और दिल्ली के लगभग 27 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबले के बीच वोकल सोलो (मेल) प्रतियोगिता में साहिल पंडित ने थर्ड रनर-अप का स्थान प्राप्त कर अपनी गायन प्रतिभा का लोहा मनवाया।
साहिल पंडित इससे पूर्व भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। वे अब तक एक बार गोल्ड मेडल और दो बार सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं। खास बात यह है कि साहिल लगातार दो वर्षों से क्लासिकल वोकल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश के लिए गौरव का विषय बने हैं।
अपने अब तक के संगीत सफर में साहिल पंडित छह बार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर दो बार गोल्ड मेडल, दो बार नेशनल सिल्वर मेडल तथा एक बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
पूर्व विधायक बलबीर चौधरी ने साहिल पंडित को सम्मानित करते हुए कहा कि साहिल जैसे होनहार युवा हिमाचल प्रदेश की पहचान हैं और उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी। उन्होंने साहिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकार और समाज को ऐसे प्रतिभावान युवाओं को हर संभव सहयोग देना चाहिए।
साहिल पंडित की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामनाएं दी हैं।